दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, बिहार के इन 5 रेलवे स्टेशनों से चलेंगी क्लोन ट्रेनें, पूरा शेड्यूल देखिए..

दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, बिहार के इन 5 रेलवे स्टेशनों से चलेंगी क्लोन ट्रेनें, पूरा शेड्यूल देखिए..

PATNA : कोरोना संकट के इस काल में दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. सहरसा सहित बिहार के पांच रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए क्लोन ट्रेनें चलाई जाएगी. क्लोन ट्रेनों का नंबर और समय सारिणी जारी हो गया है.

पूर्व मध्य रेल के सीटीपीएम द्वारा जारी पत्र के मुताबिक क्लोन ट्रेन सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, राजगीर और राजेन्द्रनगर स्टेशन से चलेगी.  सहरसा से नई दिल्ली के लिए क्लोन ट्रेन (02553) सुबह पांच बजे खुलकर अगले दिन सुबह पांच बजकर दस मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी. यह ट्रेन बरौनी स्टेशन सुबह 7.30 बजे पहुंचेगी और दस मिनट रुकेगी. वापसी में नई दिल्ली से क्लोन ट्रेन (02554) दोपहर डेढ़ बजे खुल अगले दिन शाम 6.15 बजे सहरसा पहुंचेगी. 



दरभंगा से क्लोन ट्रेन (02565) सुबह साढ़े छह बजे खुलकर अगले दिन अहले सुबह 4.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन दिन के 12.15 बजे खुलकर अगले दिन सुबह साढ़े नौ बजे दरभंगा पहुंचेगी.  मुजफ्फरपुर से क्लोन ट्रेन (02557) सुबह 9.40 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 5.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. आनंद विहार टर्मिनल से क्लोन ट्रेन (02558) दिन के 12 बजे खुलकर अगले दिन सुबह साढ़े दस बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी. राजेन्द्रनगर से क्लोन ट्रेन (02393) दोपहर तीन बजे खुलकर अगले दिन सुबह 6.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.

नई दिल्ली से क्लोन ट्रेन (02394) दोपहर डेढ़ बजे खुलकर सुबह सात बजे राजेन्द्रनगर पहुंचेगी. राजगीर से क्लोन ट्रेन (02391) सुबह सात बजे खुलकर अगले दिन दोपहर ढाई बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. नई दिल्ली से क्लोन ट्रेन (02392) दिन के 11 बजे खुलकर अगले दिन सुबह नौ बजे राजगीर स्टेशन पहुंचेगी.