सहरसा में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, छानबीन में जुटी पुलिस

1st Bihar Published by: Niraj Kumar Updated Sun, 08 Nov 2020 04:21:29 PM IST

सहरसा में अपराधियों ने युवक को मारी गोली, छानबीन में जुटी पुलिस

- फ़ोटो

SAHARSA :  बिहार में  आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर सहरसा जिले से सामने आ रही है. जहां सरेआम अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. 


वारदात सहरसा जिले के सदर थाना इलाके की है, जहां चांदनी चौक के पास अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम दिया है. अज्ञात बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी है. बताया जा रहा है कि गोली लगने से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है. उसे आनन-फानन में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 


घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जमीन विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. स्थानीय लोगों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक रिश्तेदार ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. वारदात की सूचना मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.