SAHARSA : इस वक्त की बड़ी खबर सहरसा से आ रही है, जहां चुनाव के ठीक एक दिन पहले पुलिस की सुरक्षा को ठेंगा दिखाते हुए अपराधियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है.
घटना सहरसा जिले के नवहट्टा प्रखंड के डरहार ओपी इलाके के शाहपुर पंचायत के भेलाही गांव की है, जहां अपराधियों ने गुरुवार की देर रात सरपंच लक्ष्मी मिस्त्री की गोली मारकर हत्या कर दी.
चुनाव के एक दिन पहले सरपंच की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश में मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया है.