ड्यूटी जा रहे सिपाही को अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस लाइन के पास घटना को दिया अंजाम

ड्यूटी जा रहे सिपाही को अपराधियों ने मारी गोली, पुलिस लाइन के पास घटना को दिया अंजाम

SAHARSA:  लॉकडाउन में ड्यूटी करने जा रहे बिहार पुलिस के जवान को अपराधियों ने गोली मार दी. गंभीर स्थिति में सिपाही को एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. यह घटना सहरसा के पुलिस लाइन के पास की है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सिपाही सहरसा पुलिस लाइन से स्टेडियम जा रहा था. इस जगह पर ही ड्यूटी लगी थी. इस दौरान ही रास्ते में अपराधियों ने गोली मार दी. घायल सिपाही का नाम संतोष कुमार है.
 
 बताया जा रहा है जिस जगह पर अपराधियों ने गोली मारी वह पुलिस लाइन के पास ही है. गोली की आवाज सुन जवान पहुंचे और घायल संतोष को हॉस्पिटल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि बाइक सवार अपराधियों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि आखिर अपराधियों ने जवान को गोली क्यों मारी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.