सड़कों पर बितेगी पुलिसवालों की होली, महिला पुलिसकर्मी भी नहीं जा पाएंगी घर, देखिए स्पेशल रिपोर्ट

सड़कों पर बितेगी पुलिसवालों की होली, महिला पुलिसकर्मी भी नहीं जा पाएंगी घर, देखिए स्पेशल रिपोर्ट

PATNA : जिस वक्त आप अपने परिजनों के साथ होली मना रहे होंगे उस वक्त पुलिस के जवान अपने घर-परिवार से दूर आपकी सुरक्षा के लिए सड़कों पर ड्यूटी कर रहे होंगे. 24 घंटे ड्यूटी में जवान मुस्तैद रहेंगे. 

आज हमारे रिपोर्टर ने कुछ ऐसे ही पुलिस जवानों से बात की जो बिहार के अलग-अलग जिले के हैं और होली के दिन भी घर-परिवार से दूर रहकर सड़कों पर ड्यूटी करते हुए होली मनाएंगे. क्या महिला क्या पुरुष सभी ड्यूटी में तैनात रहेंगे. 


बात करने के दौरान महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि हम जनता की सेवा करते हुए सड़कों पर होली मनाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने पर्व में घर से दूर रहने के सवाल पर कहा कि पुलिस में हम जनता की सेवा करने के लिए आएं हैं इसलिए होली के दिन घर परिवार की याद तो आएगी पर हम लोगों की सुरक्षा के लिए ड्यूटी करेंगे. 

वहीं होली घर पर मनाने के सवाल पर एक ट्रैफिक पुलिस की आंख भर आई. उन्होंने कहा कि हम लोगों के लिए सड़कों पर ही होली मनाएंगे और घर के लोगों से वीडियो कॉल के जरिये होली में शामिल हो जाएंगे. इसके बाद जब घर जाएंगे तो बच्चों के साथ होली मनाएंगे. इसके साथ ही सभी ने लोगों से शांतिपूर्ण और मिलजुल कर होली मनाने का संदेश दिया. उनलोगों ने लोगों से अपिल की कि आप अच्छे से होली मनाएं, हम आपकी सेवा में हमेशा तत्पर रहेंगे