PATNA : विधानसभा से मार्शल आउट किए जाने के बाद वाले विधायक सदन के बाहर धरने पर बैठ गए। इस दौरान भाकपा माले के विधायक सुदामा प्रसाद की तबीयत बिगड़ गई है। सुदामा प्रसाद धूप में धरने पर बैठे हुए थे, उनकी तबीयत तो धीरे-धीरे बिगड़ने लगी। जिसके बाद वह परिसर में ही जमीन पर लेट गए। तबीयत बिगड़ने के बाद तत्काल विधानसभा में तैनात डॉक्टरों को बुलाया गया। एंबुलेंस बुलाकर सुदामा प्रसाद को अस्पताल ले जाया गया है।
डॉक्टरों ने सुदामा प्रसाद का ब्लड प्रेशर चेक किया है। उन्हें थोड़ी घबराहट महसूस हो रही थी लिहाजा स्ट्रेचर पर सुला कर उन्हें एंबुलेंस में रखा गया और फिर अस्पताल के लिए लेकर डॉक्टर निकल गए हैं। आपको बता दें कि आज बजट सत्र के आखिरी दिन विधानसभा में भाकपा माले के विधायकों ने प्रदर्शन किया था। बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराध को लेकर विधायक जब सदन में हंगामा कर रहे थे, स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने उन्हें मार्शल आउट करा दिया था।
मार्शल आउट कराए जाने के बाद भाकपा माले के विधायकों ने आरोप लगाया था कि सदन के अंदर सच की आवाज में दवाई जा रही है। स्पीकर की कार्रवाई के खिलाफ भाकपा माले के विधायक के सदन पोर्टिको के बाहर धरने पर बैठ गए थे। सुदामा प्रसाद भी इन विधायकों में शामिल थे। सुदामा प्रसाद भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं।