शराबबंदी पर सदन में संग्राम, मजदूरों को परेशान करना बंद करे सरकार, माले ने गरीबों को रिहा करने की उठाई मांग

 शराबबंदी पर सदन में संग्राम,  मजदूरों को परेशान करना बंद करे सरकार, माले ने गरीबों को रिहा करने की उठाई मांग

PATNA : बिहार में शराबबंदी कानून लागू है उसको लेकर लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अलर्ट मोड में काम करते रहते हैं और इसमें किसी भी तरह की छूट देने की कोई भी बात भी नहीं सोचते हैं। लेकिन बावजूद इसके इस कामिल की हकीकत क्या है वह किसी से छुपी हुई नहीं है। इसी कड़ी में आज बिहार विधानसभा के अंदर इस कानून को लेकर काफी हंगामा देखने को मिला।


दरअसल, आज  सदन की कार्यवाही शुरू होते ही मालिक के विधायक महबूब आलम ने राज्य में शराबबंदी कानून को लेकर की जा रही है लेकिन उसके तहत गरीब लोगों को बेवजह गिरफ्तार किया गया है उन्हें रिहा कर देना चाहिए। जिसके बाद राजद के तरफ से भाई वीरेंद्र बचाव में उतर गए और उन्हें कहा कि सदन में विभागीय मंत्री नहीं है जब वह आएंगे तो इस पर आप सवाल कीजिएगा फिलहाल दूसरे मुद्दे पर आप बात कीजिए।