सदन में आज फिर उठा तुषार हत्याकांड का मामला, सरकार से CBI जांच कराने की मांग

सदन में आज फिर उठा तुषार हत्याकांड का मामला, सरकार से CBI जांच कराने की मांग

PATNA: बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही बीजेपी ने सदन में बिहार में बढ़ते अपहरण की घटनाओं को लेकर सवाल उठाया। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने पटना में शिक्षक के बेटे तुषार की अपहरण करने के बाद हत्या का मामला मजबूती के साथ उठाया और सरकार से पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की। सोमवार को भी बीजेपी ने इस मामले को लेकर सदन में जोरदार हंगामा किया था।


नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सदन को बताया कि बीजेपी के 10 विधायक बिहटा गए हुए थे। तुषार हत्याकांड में जिस एक व्यक्ति की नाम सामने आ रहा है, उसे पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है। उन्होंने मांग की है कि पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराई जाए ताकि जो लोग भी मामले में संलिप्त हैं उन्हे कड़ी से कड़ी सजा हो सके। उन्होने कहा कि सरकार को इस घटना को संज्ञान में लेकर सीबीआई जांच करानी चाहिए। इसपर स्पीकर ने कहा कि आपने सूचना दी है, सरकार इसपर विचार करेगी। दरअसल, सोमवार को भी बीजेपी ने सदन में तुषार हत्याकांड का मामला उठाया था। सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं मिलने पर बीजेपी के विधायक वेल में पहुंच गए थे और जमकर हंगामा किया था।


बता दें कि बिहटा के श्रीरामपुर स्कूल के प्राचार्य राजकिशोर पंडित के इकलौते बेटे 13 वर्षीय तुषार का अपहरण 16 मार्च को हुआ था। अपहरण के बाद चालीस लाख रुपये की फिरौती मांगी गयी थी। तुषार के पिता के मोबाइल पर दो बार धमकीभरा वॉइस मैसेज आ चुका था। मैसेज भेजने वाले ने फिरौती की मांग करते हुए कहा कि 40 लाख रुपये का प्रबंध करों नहीं तो बेटे से हाथ धो दोंगे। फिरौती के पैसे नहीं मिलने पर बदमाशों ने तुषार को जिंदा जला दिया और उसका अधजला शव पुलिस ने बरामद किया था।