पटना में अतिक्रमण हटाओं अभियान शुरू, सड़क पर उतरे डीएम और कमिश्नर

पटना में अतिक्रमण हटाओं अभियान शुरू, सड़क पर उतरे डीएम और कमिश्नर

PATNA : कोरोना संकट के बीच बिहार विधानसभा चुनाव और त्‍योहारों का दौर खत्‍म होते ही पटना जिला प्रशासन एक बार फिर से अतिक्रमण हटाओ अभियान में जुट गया है.

शनिवार को पटना के प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार अग्रवाल और जिलाधिकारी कुमार रवि के नेतृत्‍व में बोरिंग रोड से अभियान की शुरुआत हुई. अतिक्रमण हटाओ अभियान एक सप्ताह तक चलेगा. पटना जंक्शन के सामने बने अवैध ऑटो स्टैंड को भी खाली कराया जा रहा है. 

बता दें कि पटना में आए दिन सड़क जाम की समस्या देखने को मिल रही है, जिसके बाद अतिक्रमण हटाया जा रहा है.  यातायात परिचालन में बाधक तत्वों को पहचान कर पूरी तरह हटाने की योजना बनी है. इसके लिए बड़ी संख्या में फोर्स और दंडाधिकारी इसके लिए तैनात किए गए हैं.