सबको ससमय मिलेगी कोरोना वैक्सीन, अश्विनी चौबे ने केंद्र सरकार का संकल्प बताया

सबको ससमय मिलेगी कोरोना वैक्सीन, अश्विनी चौबे ने केंद्र सरकार का संकल्प बताया

BHAGALPUR : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन पर चल रहे कान का जायजा लेकर देशवासियों को यह संदेश दिया कि सरकार को राज्य से महामारी से निपटने के लिए कितनी संकल्पित है और अब केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने बिहार में घोषणा कर दी है कि वैक्सीन आने के बाद सभी को स्वस्थ समय इसे उपलब्ध कराया जायेगा. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे आज भागलपुर के दौरे पर थे और इसी दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के संकल्प की जानकारी दी.


केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि केंद्र सरकार प्रत्येक देशवासियों को बिना किसी परेशानी के कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हो सके इसके लिए संकल्पित है. इसे ध्यान में रखकर विभिन्न पहलुओं पर काम किया जा रहा है. बैठकों का सिलसिला जारी है. प्रधानमंत्री जी खुद सभी बिंदुओं पर समीक्षा कर रहे हैं.


केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे भागलपुर सर्किट हाउस में सोमवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हाल ही में कोरोना वैक्सीन की मौजूदा स्थिति एवं वितरण पर प्रधानमंत्री जी की अध्यक्षता में बैठक हुई थी. इसमें वितरण की विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई. कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री जी बारीकियों से सभी बिंदुओं की समीक्षा की है. यह सिलसिला जारी है. हाल ही में उन्होंने अहमदाबाद, हैदराबाद और पुणे स्थित कंपनियों का भ्रमण कर स्थिति से अवगत हुए हैं. इस कार्य में जुटे वैज्ञानिकों डॉक्टरों से बातचीत भी की है. प्रत्येक देश वासियों तक सहूलियत से वैक्सीन पहुंच सके इसके लिए बैठक और समीक्षा लगातार की जा रही है. राज्यों से भी सुझाव मांगे गए हैं. नीति आयोग ने भी अपना प्रेजेंटेशन दिया है.


केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने कहा कि भारत में सफलतापूर्वक कई बीमारियों का टीकाकरण हुआ है. स्वास्थ्य मंत्रालय के पास टीकाकरण कार्यक्रम का एक अच्छा अनुभव रहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने बताया कि वैक्सीन ट्रायल का थर्ड फेज कई जगह शुरू हो गया है. पटना एम्स में शुरू होने वाला है. अभी तक के परिणाम सकारात्मक है. यथाशीघ्र वैक्सीन उपलब्ध हो इसके लिए युद्धस्तर पर कार्य हो रहा है.