KAIMUR: कैमूर में जाति और धर्म का बंधन तोड़ प्रेमी युगल एक हो गए। दो अलग धर्म के युवक और युवती कोर्ट पहुंचे और शादी रचा ली। इस शादी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग कोर्ट परिसर में मौजूद रहे। दोनों परिवारों की रजामंदी से युवक और युवती सात जन्में के बंधन में बंध गए। यह शादी जिले के लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है।
दरअसल, चैनपुर के हाटा गांव निवासी बजरंगी कुमार का मोहनियां के कुर्रा गांव की रहने वाली नैना खातून के साथ पिछले तीन साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बालिग नहीं होने के कारण दोनों शादी नहीं कर पा रहे थे। बालिग होने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया और कोर्ट में आवेदन डाल दिया। इसके बाद दोनों ने कोर्ट परिसर में ही स्थित मंदिर में शादी रचा ली।
बिना किसी विरोध के दोनों ने भगवान के सामने सात फेरे ले लिये। परिवार वालों ने भी शादी का विरोध नहीं किया। इसके बाद दोनों ने कोर्ट में शपथ पत्र दाखिल कर जीवन भर एक दूसरे का साथ निभाने का वादा किया। दो अलग धर्म के होने के बावजूद दोनों की शादी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई।