रूपेश हत्याकांड : रितुराज की पुलिस रिमांड खत्म, 20 घंटे की पूछताछ के बाद भी हाथ खाली

रूपेश हत्याकांड : रितुराज की पुलिस रिमांड खत्म, 20 घंटे की पूछताछ के बाद भी हाथ खाली

PATNA : इंडिगो के एयरपोर्ट स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी रितुराज की पुलिस रिमांड खत्म हो गई है. आज रात को रितुराज को वापस जेल भेजा जाएगा. तीसरे दिन गुरुवार को रितुराज से पुलिस ने 9 घंटे तक के पूछताछ की. मंगलवार को पुलिस ने ऋतुराज को रिमांड पर लिया था और मंगलवार बुधवार को भी उससे पूछताछ की गई थी. 3 दिनों में आरोपी ऋतुराज से पुलिस ने 20 घंटे तक पूछताछ की लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं.

रूपेश सिंह हत्याकांड का खुलासा पटना पुलिस ने 3 फरवरी को किया था और आज लगभग 2 हफ्ते गुजर जाने के बावजूद पटना पुलिस बाकी तीन अन्य आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है. पटना पुलिस ने खुलासे में यह दावा किया था कि रितुराज के साथ उसके अन्य तीन साथियों ने मिलकर रुपेश की हत्या की. पुलिस जिन तीन आरोपियों पवन, बौआ और छोटू की तलाश कर रही है वह पकड़े नहीं जा सके हैं. इन तीनों की अरेस्टिंग के लिए पटना पुलिस ने कई लोगों को रडार पर ले रखा है. लगातार सूत्र बता रहे हैं कि बिहार के बाहर भी कई शहरों में छापेमारी की गई है लेकिन अब तक पुलिस का हाथ खाली है.

रूपेश सिंह हत्याकांड का खुलासा करते हुए पटना पुलिस ने जिस तरह या दावा किया कि रोडरेज की मामूली घटना को लेकर रितुराज ने रूपेश की हत्या की उसे रुपेश के परिवार वाले कबूल नहीं कर रहे. रूपेश सिंह के परिजनों ने कहा है कि जब तक हत्या का सही मोटिव सामने नहीं आता है उन्हें पटना पुलिस की थ्योरी पर भरोसा नहीं होगा. उधर पटना के एसएसपी भी कह चुके हैं कि अगर बाकी तीन आरोपियों की गिरफ्तारी होती है तो संभव है कि हत्या का मोटिव बदल दिया जाए. लेकिन अब तक पुलिस बाकी आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है. आज रितुराज को वापस जेल भेज दिया जाएगा.