PATNA : इंडिगो के एयरपोर्ट स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार सिंह की हत्या को एक महीना पूरा हो गया. रूपेश सिंह की हत्या 12 जनवरी को कर दी गई थी लेकिन एक महीने बाद भी अब तक के पटना पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.अभी भी तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार हैं.
पटना पुलिस ने 3 फरवरी को यह खुलासा किया था कि रोडवेज की मामूली वारदात को लेकर रूपेश सिंह की हत्या ऋतुराज ने कर दी. मुख्य आरोपी ऋतुराज के खिलाफ पहले आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया और उसे जेल भेज दिया गया लेकिन अब पटना पुलिस ने ऋतुराज को रुपेश सिंह हत्याकांड में आरोपित बनाने के लिए और इस हत्याकांड में उसे न्यायिक हिरासत में लेने के लिए कांड के आईओ ने एसीजेएम चतुर्थ की अदालत में आवेदन दिया था.
कोर्ट ने आवेदन को स्वीकृत करते हुए फुलवारीशरीफ जेल में बंद ऋतुराज को रुपेश सिंह हत्याकांड में पेश करने के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया है. जिसे फुलवारीशरीफ जेल भेज दिया गया है. शुक्रवार को आरोपित ऋतुराज को कोर्ट में पेश करने की तिथि मुकर्रर की गई है. पुलिस ने अपनी डायरी में हत्या का कारण रोजरेज ही बताया है.
बता दें कि ऋतुराज हत्याकांड में पटना पुलिस ने जो थ्योरी दी है, उसे रूपेश सिंह का परिवार सिरे से खारिज कर रहा है. बुधवार को भी रुपेश के बड़े भाई नंदेश्वर सिंह में फर्स्ट बिहार से बातचीत में कहा था कि वह किसी भी कीमत पर यह मानने को तैयार नहीं कि रोडवेज की घटना में उनके भाई की हत्या हुई. परिवार मुख्यमंत्री से मुलाकात कर कह चुका है कि अगर एक महीने में पटना पुलिस कोई नतीजा नहीं दे पाती है तो इस मामले को सीबीआई जांच के लिए भेजा जाए. परिवार ने सीबीआई जांच हाई कोर्ट की निगरानी में कराने की मांग रखी है.