1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Fri, 10 Feb 2023 10:48:54 AM IST
- फ़ोटो
BHAGALPUR: RSS के प्रमुख मोहन भागवत भागलपुर के नवगछिया जंक्शन पहुंचे. बता दे आज यानी शुक्रवार को उनका भागलपुर दौरा है. जहां मोहन भागवत शहर में साढ़े छह घंटे रहेंगे. इस दौरान कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. आज ही महर्षि मेंहीं आश्रम कुप्पाघाट में स्थित गुरु निवास के संरक्षित और सौन्दर्यीकरण भवन का लोकार्पण किया जाएगा.
बता दे लोकार्पण समारोह में महावीर न्यास समिति पटना के सचिव आचार्य किशोर कुणाल भी शामिल हो रहे है. शाम चार बजे नवगछिया स्टेशन के लिए प्रस्थान कर जायेंगे. नवगछिया स्टेशन से राजधानी एक्सप्रेस से वापस जाने का प्रोग्राम है. उनके आगमन को लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है.
इस आयोजन पर पूरे आश्रम की रंगाई-पुताई करायी गयी है. गुरु निवास की फूलों से विशेष सजावट की गयी है. कोलकाता से आए कलाकारों ने आश्रम को सजाया है. पार्क को सुन्दर बनाया जा रहा है. गुरुवार को मेयर डॉ. बसुन्धरा लाल ने आश्रम जाकर कार्यक्रम और तैयारी की जानकारी ली. आश्रम में भी गहन सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है.