ROHTAS: अपराधियों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना करगहर थाना के गिरधरपुर और गोकुलपुर गांव के बीच की है.
नाच देखकर लौट रहा था घर
हत्या के बारे में बताया जा रहा है कि युवक नाच देखने किसी गांव गया था वह रात में लौट रहा था. इस दौरान ही अपराधियों ने बाइक रोकी और गोली मारकर हत्या कर दी.
घटना की सूचना मिलने के बाद करगहर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि यह हत्या आपसी रंजिश में हुई है, फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है. वही, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.