प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था प्रेमी, परिजनों ने पीट-पीटकर ले ली जान

प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था प्रेमी, परिजनों ने पीट-पीटकर ले ली जान

SASARAM: प्रेमी प्रेमिका से मिलने के लिए उसके घर चला गया था. दोनों मिलने के दौरान रात में बात कर रहे थे. इस दौरान ही प्रेमिका के परिजनों ने प्रेमी को पकड़ लिया और पीट-पीटकर उसकी जान ले ली. यह घटना रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के नव-परासी गांव की है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि विकास कुमार मिश्रा जो मूल रूप से बक्सर का रहने वाला था. लेकिन अपने ननिहाल मानिक-परासी में रह रहा था. वह शनिवार की रात बगल के गांव नव-परासी में एक घर में अपनी प्रेमिका से मिलने वह चला गया. जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. 

गांव के बाहर युवक को लोगों ने बेसुध देखा तो तुरंत उसको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरारी लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया और मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है.