12 साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या, घर के पास ही मिला शव

12 साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या, घर के पास ही मिला शव

ROHTAS : रोहतास  के चेनारी थाना इलाके के नारायणा गांव में 12 साल के एक बच्चे की हत्या कर दी. बच्चा मंगलवार की सुबह से ही लापता था और परिजन पूरे दिन उसकी तलाश कर रहे थे पर उसका कुछ पता नहीं चल सका था. 

जिसके बाद देर रात बच्चे का शव घर के पास ही बरामद हुआ. देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है.मृतक की पहचान मुन्ना साह के 12 साल के बेटे अभिषेक के ही रुप में की गई है. 


 बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह से ही गायब था. पहले तो परिजनों ने सोचा कि वह खेलने गया होगा.  लेकिन जब शाम तक नहीं लौटा, तो परिजनों की चिंता बढ़ गई. लोग आसपास खोज खबर लेने लगे. इसी बीच देर रात दिखा की  घर के पास ही एक भूसे के टाल के पास अभिषेक का शव पड़ा है. अभिषेक का शव मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. मामले की जानकारी मिलते ही  पुलिस मौके पर पहुंची और  शव को अपने कब्जे में ले लिया है. वहीं मामले की जांच की जा रही है.   हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है.