SASARAM: सासाराम में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के समरडीहा में बीते एक अक्टूबर को बेखौफ बदमाशों ने एक होमगार्ड जवान को गोली मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने एक किशोर को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि दहशत फैलाने और खुद का वर्चस्व कायम करने के इरादे से नाबालिक लड़के ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था।इस फायरिंग में करगहर के लडूई के रहने वाले होमगार्ड जवान रमाशंकर राय घायल हो गए थे। रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने बताया कि पकड़ा गया बालक पहले भी गांव में फायरिंग कर चुका था लेकिन उस दौरान कोई कोई शिकायत दर्द नहीं होने के कारण उसके हौसले बढ़ गए थे।
इसके बाद वह सड़क पर फायरिंग करने लगा। पुलिस ने इस दौरान उपयोग किए गए बाइक भी बरामद कर लिया है। आरोपी के साथ वारदात के दौरान बाइक चला रहे पंकज यादव और एक अन्य युवक को पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने दोनों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेने का भरोसा दिलाया है।