SASARAM: खबर सासाराम से है, जहां नाच देखने को लेकर विवाद हो गया और इस विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे के ऊपर बीच सड़क पर ताबड़तोड़ लाठी-डंडे चलाए। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे लोग एक-दूसरे की जान के दुश्मन बने हुए हैं और लाठी-डंडे से मारपीट कर रहे हैं हालांकि फर्स्ट बिहार वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। बताया जा रहा है कि शनिवार को कोचस में एक विवाह भवन में एक शादी समारोह के दौरान ऑरकेस्ट्रा का आयोजन किया गया था।
इसी दौरान दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस विवाद को लेकर रविवार को दोनों पक्ष के लोग एक-दूसरे से भिड़ गए। भुवर साह तथा सुनील साह का परिवार आमने-सामने हो गया और दोनों के बीच लाठी डंडे चलने लगे। मारपीट की इस घटना में चार लोग घायल हो गए हैं।
घायलों को कोचस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायल एक शख्स को सदर अस्पताल में भी रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोचस थाने की पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।