सुपौल में बड़ा हादसा, तीन की मौके पर मौत

1st Bihar Published by: PRIYARANJAN SINGH Updated Tue, 03 Mar 2020 09:24:58 AM IST

सुपौल में बड़ा हादसा, तीन की मौके पर मौत

- फ़ोटो

SUPAUL : इस वक्त की बड़ी खबर सुपौल से आ रही है, जहां कार और बस की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई है, वहीं एक कि हालात नाजुक बताई जा रही है. गंभीर रुप से घायल शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  

यह हादसा सदर थाना इलाके के डकही घाट के पास सुपौल -सिंघेश्वर पथ पर मंगलवार की सुबह हुई है. हादसा इतना भयानक था कि इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए और घटना स्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई. जबकि तीसरे शख्स ने इलाज के लिए ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया. 

घटना की जानकारी मिलते ही सदर पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है. घायल शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.