पटना में मॉर्निंग वाक कर रहे युवक को कार ने रौंदा, हालत नाजुक

1st Bihar Published by: BADAL ROHAN Updated Mon, 04 Jan 2021 08:40:21 AM IST

पटना में मॉर्निंग वाक कर रहे युवक को कार ने रौंदा, हालत नाजुक

- फ़ोटो

PATNA : पटना में तेज रफ्तार का कहर जारी है, आए दिन दर्दनाक सड़क हादसे में असमय लोगों की जान जा रही है. ताजा मामला पटना सिटी चौक थाना इलाके के मंगल तलाब परिसर की है. 

जहां तेज रफ्तार कार ने माॉर्निंग वाक कर रहे युवक को रौंद दिया. बताया जा रहा है कि युवक मंगल तलाब परिसर में मॉर्निंग वाक कर रहा था, तभी बेलगाम कार ने धक्का मार दिया और फिर गाड़ी चढ़ा दी. घायल युवक की पहचान गोविंद कनोडिया के रुप में की गई है.

युवक को कुचलने के बाद ड्राइवर कार रोक कर फरार होने वाला था लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया और परिजनों को सूचना दी. कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.