1st Bihar Published by: saif ali Updated Wed, 29 Jan 2020 01:15:44 PM IST
- फ़ोटो
MUNGER : जिले के तेज रफ्तार का कहर जारी है. बुधवार को कासिम बाजार थाना इलाके के लल्लू पोखर में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में स्कूल से लौट रहे दो बच्चे आ गए, जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा बच्चा गंभीर रुप से घायल है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
ग्रामीणों ने कहा है कि नो एंट्री होने के बावजूद रोजाना इस सड़क से ओवरलोड वाहनों की आवाजाही रहती है. स्थानीय थाना को इसकी शिकायत कई बार की गई है, लेकिन पुलिस की सुस्ती के कारण इस पर रोक नहीं लग सकी है.
हादसे की सूचना मिलते ही कासिम बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को शांत कराने में जुटी है. वहीं बच्चे की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है.