MUZAFFARPUR : राष्ट्रीय जनता दल छोड़कर जनता दल यूनाइटेड का दामन थामने वाले गायघाट से विधायक महेश्वर यादव की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. महेश्वर यादव नीतीश की नाव पर सवार होकर भले ही चुनाव जीतना चाहते हों लेकिन उनके ही विधानसभा क्षेत्र में लगातार उनकी भारी बेइज्जती हो रही है. जनता के सामने विधायक की बोलती बंद होने वाले वीडियो के बाद कुछ और वीडियो सामने आये हैं. जिसमें जनता उन्हें गांव से खदेड़ती हुई नजर आ रही है.
गायघाट से विधायक महेश्वर यादव अपने चुनावी जनसंपर्क अभियान के तहत गायघाट प्रखंड के बाघाखाल गए थे. जहां उनकी जमकर बेइज्जती हुई है. बाघाखाल के लोगों ने 'दलबदलू नेता मुर्दाबाद' के नारे लगाते हुए उन्हें गांव से निकाल दिया. सबसे आश्चर्य की बात ये है कि वीडियो में जो लोग विधायक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वो कोई और नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बताये जा रहे हैं.
वीडियो में साफ़ तौर पर ये दिखाई दे रहा है कि भाजपा समर्थक नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं और विधायक जी उनके आगे-आगे अपने बॉडीगार्ड के साथ तेजी से चलते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में 'महेश्वर यादव मुर्दाबाद, दलबदलू नेता मुर्दाबाद' के नारे लगाए जा रहे हैं. इसके अलावा 'रोड नहीं तो वोट नहीं' के भी नारे लगाए जा रहे हैं. आगे-आगे हल रहे विधायक जी जब तक अपनी गाड़ी में नहीं बैठ जा रहे तब तक उनके पीछे-पीछे चल रहे लोग नारेबाजी करते दिख रहे हैं.
इस जनसंपर्क अभियान के दौरान विधायक और भाजपा समर्थकों के बीच थोड़ी बहुत तू-तू मैं-मैं भी हुई. इसपर विधायक महेश्वर यादव ने कहा कि 'वोट देबे के हाॅ तअ दिहअ न तअ रखअ...हम एक्सप्लानेशन देबे नअ अलियो हाॅ' वीडियो में भाजपा नेता पार्टी के लिए जिंदाबाद के भी नारे लगा रहे हैं. बताया जा रहा है कि सड़क, बिजली और नल जल योजना में भारी गड़बड़ी को लेकर विधायक महेश्वर यादव के खिलाफ लोगों की नाराजगी है.