Bihar assembly election : 'खानदानी लुटेरे फिर से लूटने आए हैं, लालटेन डकैती का साधन', बिहार में दिखा सीएम योगी का अलग अंदाज़; कहा - जो राम का नहीं वह किसी काम का नहीं Delhi Airport : दिल्ली एयरपोर्ट से नहीं उड़ी फ्लाइट, यात्री करते रहे लंबा इंतजार; जानिए क्या रही वजह Bihar Election 2025: केंद्रीय मंत्री के हेलीकाप्टर को लैंडिंग की नहीं मिली अनुमति, करना पड़ा लंबा इंतजार; जानिए क्या रही वजह? Bihar accident news : बिहार में दो दर्दनाक हादसे: चुनावी ड्यूटी से लौट रहे शिक्षक और दो युवकों की मौत, मातम का माहौल Bihar News: बिहार में वोट डालकर लौट रहे परिवार पर हमला, भाजपा के कई कार्यकर्ताओं को भी पीटा Bihar Election 2025: चिराग ने तेजस्वी के खिलाफ खोल दिया बड़ा मोर्चा, कहा - "NDA की सरकार बनता देख डर गए महागठबंधन के नेता, अब करने लगे यह काम" Bhojpur police clash : भोजपुर में पुलिस और ग्रामीणों के बीच भिड़ंत, पथराव में आधा दर्जन पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त Bihar Election 2025: बूथ पर पहुंची महिलाएं तो गदगद हुए नीतीश, सोशल मीडिया पर कर दी बड़ी अपील; अब क्या करेंगे तेजस्वी Bihar News: चाय बनाते समय सिलेंडर हुआ ब्लास्ट, कई दुकानें जलकर खाक; धमाकों से दहला पूरा इलाका Bihar police investigation : पति ने पत्नी की हत्या कर खुद लगाई फांसी, भोजपुर के फरहंगपुर गांव में दहला देने वाली वारदात
1st Bihar Published by: Updated Mon, 12 Oct 2020 03:43:10 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आरजेडी ने 32 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. इन उम्मीदवारों को पार्टी ने सिंबल दे दिया है. जल्द ही ये उम्मीदवार अपना नामांकन करेंगे जबकि कई उम्मीदवारों ने अपना नॉमिनेशन कर भी लिया है. राजद की दूसरी लिस्ट में लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप, अबू दोजाना, लवली आनंद, रितु जायसवाल और लालू के हनुमान कहे जाने वाले भोला यादव जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इस खबर में नीचे उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट दी हुई है.
लालू के हनुमान कहे जाने वाले भोला यादव को हायाघाट से टिकट दिया गया है, जो पिछली बार बहादुरपुर सीट से चुनाव जीते थे. बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने उन्हें पार्टी का सिंबल दिया है. दरभंगा जिले की बहादुरपुर विधानसभा सीट से विधायक भोला यादव राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी माने जाते हैं, जो फिलहाल राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव हैं. बीते दिन भोला यादव रिम्स में इलाज करवा रहे लालू यादव से मुलाकात करने के लिए पहुंचे थे.
सहरसा से लवली आनंद और शिवहर से चेतन आनंद को सिंबल दिया गया है. जदयू से आए वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री रमई राम को राजद ने बोचहां से टिकट दिया है. पिपरा के विधायक यदुवंश यादव निर्मली से चुनाव लड़ेंगे. महिषी से दिवंगत विधायक अब्दुल गफूर की जगह पर बिहार प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी गौतम कृष्ण को मौका दिया गया है.
यहां देखिये राजद उम्मीदवारों की लिस्ट -
1. हायाघाट - भोला यादव
2. लौरिया- शंभु तिवारी
3. नरकटिया - डॉ. शमीम अहमद
4. मोतिहारी - ओमप्रकाश सहनी
5. रानीगंज - अविनाश मंगलम ऋषिदेव
6. जोकीहाट - सरफराज आलम
7. सिकटी - शत्रुघ्न प्रसाद सुमन
8. ठाकुरगंज - सऊद असरार नदवी
9. बायसी - अब्दुस सुभान
10. बनमनखी - उपेंद्र ततमा
11. मधेपुरा - प्रो. चंद्रशेखर
12. ढाका - फैसल रहमान
13. परिहार - रितु जायसवाल
14. सुरसंड - अबू दोजाना
15. बाजपट्टी - मुकेश कुमार यादव
16. लौकहा - भरत मंडल
17. निर्मली - यदुवंश यादव
18. पिपरा - विश्वमोहन मंडल
19. त्रिवेणीगंज - संतोष सरदार
20. नरपतगंज - अनिल कुमार यादव
21. सहरसा - लवली आनंद
22. महिषी - डॉ. गौतम कृष्ण
23. गायघाट - निरंजन राय
24. बोचहां - रमई राम
25. कुढनी - अनिल सहनी
26. मोरवा - रणवविजय साहू
27. सरायरंजन- अरविंद कुमार सहनी
28. बेलसंड - संजय कुमार गुप्ता
29. रघुनाथपुर -हरिशंकर यादव
30. गोरिया कोठी नूतन वर्मा
31. गरखा सुरेंद्र राम
32. बिहपुर से बुलो मंडल