ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: कई जिलों में बंद का असर दिखना शुरू, कहीं ट्रेन रोकी तो कहीं सड़क जाम; जमकर की जा रही आगजनी Bihar News: बिहार बंद का असर दिखना शुरू, बंद हुआ महात्मा गांधी सेतु; सड़क पर उतरे कार्यकर्त्ता Bihar Weather: बिहार में थम गई मानसून की रफ़्तार, अब बारिश इस दिन से दिखाएगी रौद्र रूप Bihar News: रिलायंस इंडस्ट्रीज मधुबनी में लगाएगी प्लांट, 125 करोड़ का होगा निवेश, बियाडा ने 27 एकड़ जमीन किया आवंटित... मोतिहारी में चुनाव आयोग के खिलाफ मशाल जुलूस, मतदाता पुनरीक्षण को बताया साजिश बेगूसराय: पोल में बांधकर मोबाइल चोर की पिटाई, पुलिस ने भीड़ से बचाया कुर्था के पूर्व विधायक सत्यदेव कुशवाहा के श्राद्धकर्म में मुख्यमंत्री हुए शामिल, पैतृक गांव पहुंचकर नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि Bihar Politics: बिहार में युवा आयोग के गठन के फैसले को नित्यानंद राय से सराहा, नीतीश सरकार के निर्णय को बताया ऐतिहासिक Bihar Politics: बिहार में युवा आयोग के गठन के फैसले को नित्यानंद राय से सराहा, नीतीश सरकार के निर्णय को बताया ऐतिहासिक Bihar Viral Video: सिक्सर के 6 गोली छाती में रे.. गयाजी में बार बाला संग डांस करते दिखे थानेदार, SSP ने किया सस्पेंड

RJD ने कांग्रेस को बतायी हैसियत, मनोज झा बोले.. ड्राइंग रूम पॉलिटिक्स से जमीनी सियासत नहीं होती

1st Bihar Published by: Devashish Updated Tue, 19 Oct 2021 09:40:13 AM IST

RJD ने कांग्रेस को बतायी हैसियत, मनोज झा बोले.. ड्राइंग रूम पॉलिटिक्स से जमीनी सियासत नहीं होती

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में विधानसभा उपचुनाव के दौरान बिखर चुके महागठबंधन में अंदरूनी टकराव और ज्यादा बढ़ता जा रहा है। आरजेडी और कांग्रेस के बीच परस्पर बयानबाजी ज्यादा तल्ख होती जा रही है। पहले कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने आरजेडी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के ऊपर जबरदस्त हमला बोला तो अब आरजेडी के सांसद मनोज झा ने भी कांग्रेस पर पलटवार किया है। मनोज झा ने कांग्रेस को जमीनी सियासत सबक सिखाते हुए भक्त चरण दास को पहले अपनी जानकारी दुरुस्त करने के लिए कहा है। 


दरअसल कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास उप चुनाव में आरजेडी की तरफ से भाव नहीं दिए जाने को लेकर खासे नाराज हैं। आरजेडी ने जब दोनों विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी तब भक्त चरण दास में तेजस्वी यादव के फैसले पर सवाल खड़े करते हुए आरजेडी के ऊपर गठबंधन धर्म का पालन नहीं करने का आरोप लगाया था। अब मनोज झा इसी मसले पर भक्त चरण दास के ऊपर पलटवार करते नजर आए हैं। पटना पहुंचे मनोज झा ने कहा है कि बिहार कांग्रेस का प्रभारी बनने से पहले भक्त चरण दास को बिहार की राजनीतिक जमीन के बारे में अंदाजा ले लेना चाहिए था। बिहार में कांग्रेस की स्थिति क्या रही है कैसे आरजेडी उसके साथ मुश्किल दौर में खड़ा रहा है यह बात भक्ति चरणदास को अपने पार्टी के सीनियर लीडर्स से पूछ लेनी चाहिए। मनोज झा ने कहा है कि कांग्रेस की स्थिति बिहार में क्या रही है यह किसी से छिपी हुई नहीं है। ड्राइंग रूम पॉलिटिक्स के जरिये जमीनी सच्चाई का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।


इतना ही नहीं मनोज झा ने यह भी बताया कि आरजेडी का अस्तित्व बिहार में कितना पुराना रहा है। आरजेडी किस तरह के फैसले शासन में रहकर ले सकती है इसकी जानकारी देते हुए मनोज झा ने कहा कि जब कांग्रेस के किसी भी मुख्यमंत्री ने लालकृष्ण आडवाणी की यात्रा रोकने का साहस नहीं जुटाया उस दौर में आडवाणी की रथ यात्रा बिहार में लालू प्रसाद यादव ने रोकी। मनोज झा ने कहा है कि कांग्रेस प्रभारी को हमें गठबंधन धर्म का पाठ पढ़ाने की वजह खुद यह समझना चाहिए कि उपचुनाव में जीत कैसे हासिल होगी। महागठबंधन धर्म यही कहता है कि हम पूरी एकजुटता के साथ मौजूदा विधानसभा उपचुनाव में दोनों सीटों पर एनडीए उम्मीदवारों को मात दें। कांग्रेस के ऊपर मनोज झा के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि उप चुनाव में आरजेडी और कांग्रेस के बीच टकराव और बढ़ेगा।