ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: UPI फ्रॉड में लिप्त साइबर ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह की तलाश जारी Mahila Rojgar Yojana: महिला रोजगार योजना: शहरी महिलाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, जानें नियम और लाभ Bihar Crime News: बिहार में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, खेत के पास युवक को गोलियों से भूना Bihar News: सीतिश हत्याकांड पर आक्रोश, शव बरामद नहीं होने से लोगों में नाराजगी; पुलिस पर लापरवाही का आरोप Bihar News: पटना में पुलिस दारोगा का कारनामा, चेकिंग के दौरान बरामद 20 लाख रुपए गायब कर दिए Bihar Teacher News: छह लाख शिक्षकों की वरीयता पर बड़ा फैसला, शिक्षा विभाग ने गठित की समिति अजय सिंह की योजना से पकड़ी पंचायत से 150 श्रद्धालु अयोध्या दर्शन को रवाना EOU की बड़ी कार्रवाई: आधार फर्जीवाड़े मामले में मधेपुरा से 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार क्या बिहार का मखाना भी होगा जीएसटी फ्री? डॉ. राम प्रकाश ने उठाया सवाल MUNGER: अपने पैतृक गांव तारापुर पहुंचे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, 17620.90 लाख की योजनाओं का किया शिलान्यास

RJD का बड़ा आरोप, रिकाउंटिंग कराई जा रही, NDA उम्मीदवारों को जिताया जा रहा, मनोज झा बोले- DM पर दबाव बनाने की कोशिश

1st Bihar Published by: Updated Tue, 10 Nov 2020 09:08:48 PM IST

RJD का बड़ा आरोप, रिकाउंटिंग कराई जा रही, NDA उम्मीदवारों को जिताया जा रहा, मनोज झा बोले- DM पर दबाव बनाने की कोशिश

- फ़ोटो

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच आरजेडी को अब भी उम्मीद है कि नतीजा पलटेगा. राष्ट्रीय जनता दल की ओर से चुनाव में निष्पक्षता को लेकर सवाल उठाया गया है. राजद ने मतगणना में खेल करने का आरोप लगाया है. आरजेडी के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने पटना में मीडियाकर्मियों से कहा है कि किसी को 17 तो किसी को 40 वोटों से जिताया जा रहा है. जहां कम मार्जिन है, वहां डीएम के ऊपर दबाव बनाया जा रहा है.


राजधानी पटना स्थित राबड़ी आवास के बाहर मीडियाकर्मियों से बातचीत में आरजेडी के सांसद मनोज झा ने बिहार चुनाव में निष्पक्ष काउंटिंग को लेकर सवाल खड़ा किया है. मनोज झा ने कहा कि "बिहार में आरजेडी सरकार बनाएगी लेकिन खेल करने की कोशिश हो रही है. जहां-जहां कम मार्जिन वहां रिकाउंटिंग कराइ जा रही है. गोपालगंज की भोरे सीट माले जीत चुकी थी. लेकिन वहां पुनः मतगणना कराया जा रहा है. इसी तरह हिलसा में रिटर्निंग अफसर ने कहा था कि अब सर्टिफिकेट लीजिये लेकिन अब कह रहे हैं कि 17 वोट से शक्ति सिंह यादव हार गए हैं."


उन्होंने आगे कहा कि जहां कम मार्जिन है, वहां डीएम के ऊपर दबाव बनाया जा रहा है. जहां आरजेडी रिकाउंटिंग चाहती है, वहां रिकाउंटिंग नहीं कराया जा रहा है. नीतीश कुमार की विदाई तय है. बिहार की जनता ने फैसला दे दिया है. प्रशासन से ज्यादा अब शासन पर सवाल है, जो जाते-जाते भी गलत कर रहे हैं.



मनोज झा ने आगे आरोप लगाया कि इस तरह की चीजें सीएम आवास में बैठे लोग करा रहे हैं. मीडियाकर्मियों को देखना चाहिए कि सीएम आवास में कैसा कुकृत्व किया जा रहा है. चुनाव संविधान से चलता है और उसका चीरहरण करने की कोशिश की जा रही है. बिहार इसे स्वीकार नहीं करेगा.


इससे पहले आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद मतगणना पदाधिकारियों को कॉल कर काउंटिंग को धीमा करवा रहे हैं. आरजेडी के उम्मीदवार कई क्षेत्रों में आगे हैं लेकिन उन्हें पीछे बताया जा रहा है. मनोज झा ने कहा कि उनकी पार्टी आखिरी वक्त तक जीत का इंतजार करेगी.



राजद के प्रवक्‍ता मनोज झा ने कहा कि वे पूरे विश्‍वास के साथ कह रहे हैं कि नंबर तेजी से बदल रहे हैं. हम आखिरी वोट की गिनती तक इंतजार करेंगे और नतीजा पलटेगा. सरकार महागठबंधन की ही बनेगा.