PATNA: लालू यादव के परिवार की अंदरूनी खींचतान जग जाहिर है. समय समय पर लालू प्रसाद के दोनों बेटों के अलग- अलग बयान उनके बीच चल रहे आपसी विवाद को साफ तौर पर दिखाते हैं. पार्टी पर अपनी पकड़ बनाने को लेकर दोनों भाईयों में मनमुटाव खुलेआम हैं. ताजा मामला राजधानी पटना में आयोजित आरजेडी के अतिपिछड़ा सम्मेलन का है जहां राष्ट्रीय जनता दल ने बड़ी तामझाम के साथ इस सम्मेलन का आयोजन किया लेकिन मंच और तमाम जगहों पर लगे पोस्टरों में तेज प्रताप गायब दिखे. उन पोस्टरों में तेजस्वी तो दिख रहे हैं लेकिन तेज प्रताप कहीं नहीं दिखे. तेज प्रताप के अचानक राजद के पोस्टरों से गायब होने को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं.
पूर्व एमएलसी आजाद गांधी के राजद में मिलन समारोह को लेकर आयोजित कार्यक्रम में तेज प्रताप तो नहीं ही आए उनकी तस्वीर भी पोस्टरों से गायब हो गयी. कार्यक्रम के दौरान लगाए पोस्टरों में लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी तो नजर आ रहे हैं लेकिन तेज प्रताप गायब हैं.
तेजस्वी के दिल्ली से लौटने के बाद तेज प्रताप पार्टी बैठकों से गायब हैं और उन्होंने बड़े पार्टी आयोजनों से भी किनारा कर लिया है.