1st Bihar Published by: SAURABH KUMAR Updated Thu, 05 Mar 2020 12:26:03 PM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI : सीतामढ़ी में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. 24 घंटे के अंदर अपराधियों ने तीन लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है, जिसमें दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गया, वहीं एक कारोबारी की जान बाल-बाल बच गई.
बताया जा रहा है कि सीतामढ़ी के साइंस कॉलेज के छात्र अध्यक्ष अमित यादव को भी अपराधियों ने गोली मार दी है. जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.
बताया जा रहा है कि अमित यादव बाइक से घर लौट रहे थे, तभी डुमरा थाना इलाके के आजमगढ़ के पास हथियार से लैस अपराधियों ने घेरकर गोली मार दी और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. गोली की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी.
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं अमित को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सिंहवाहिनी के एक छात्र राजीव कुमार को भी बारात से लौटने के दौरान अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया है.