विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष हत्याकांड में बड़ा खुलासा, दूसरी पत्नी ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर कराया मर्डर

विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष हत्याकांड में बड़ा खुलासा, दूसरी पत्नी ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर कराया मर्डर

DESK : विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रंजीत बच्चन हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया. दूसरी पत्नी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर रंजीत बच्चन की हत्या कराई थी. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया . 

खबर के मुताबिक कालिंदी शर्मा से नजदीकियों के चलते स्मृति व रंजीत के रिश्तों में खटास आ गई थी. दोनों के बीच मामला तलाक तक पहुंच गया, जिसे लेकर स्मृति परेशान चल रही थी. इसे लेकर ही स्मृति ने अपने एक फ्रेंड के साथ मिलकर मर्डर की खौफनाक साजिश रच डाली.  

विश्व हिंदू महासभा अध्यक्ष रंजीत बच्चन (42) 1 फरवरी को  सुबह मॉर्निंग वॉक पर अपने दोस्त के साथ निकले थे. तभी हजरतगंज इलाके के ग्लोक पार्क के पास अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. तभी से पुलिस के लिए यह केस चुनौती बना हुआ था. पुलिस ने इस हत्याकांड की जांच के दौरान 70 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली. तब जाकर मामले का खुलासा हुआ.