रैगिंग : नोएडा में पटना के छात्रों के साथ मारपीट, फोन पर दी जानकारी

रैगिंग : नोएडा में पटना के छात्रों के साथ मारपीट, फोन पर दी जानकारी

PATNA : शिक्षण संस्थानों में रैगिंग को लेकर भले ही सख्त नियम बना दिए गए हो लेकिन बावजूद इसके रैगिंग का सिलसिला खत्म नहीं होता दिख रहा. बता दें नोएडा के सेक्टर 110 स्थित महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में पटना समेत बिहार के कुछ छात्रों से रैंगिग हुई है. सीनियर छात्रों ने रैगिंग के दौरान जूनियर छात्रों को पीटा भी है. 


जानकारी के अनुसार पटना की बेऊर की महावीर कॉलोनी निवासी दिलीप सिंह के भतीजे आदित्य प्रताप सिंह के साथ गुरुवार को सीनियर छात्रों ने मारपीट की. वह डेटा साइंस में फर्स्ट इयर का छात्र है. पीड़ित छात्र आदित्य प्रताप सिंह ने फोन पर इसकी जानकारी अपने चाचा दिलीप कुमार को दी. चाचा दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि तीन माह पहले ही आदित्य का डेटा साइंस में नामांकन कराया है.


बता दें कॉलेज कैम्पस में ही हॉस्टल है. रैगिंग के दौरान लॉ के नोएडा के सेक्टर 10 स्थित महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में रैंगिंग के दौरान बिहार के छात्रों को सीनियर विद्यार्थी पीटते है. छात्रों ने गुरुवार को आदित्य के साथ अन्य बिहार के अन्य छात्रों के साथ भी मारपीट की. आदित्य ने कहा कि सीनियर छात्र पैसे की मांग करते हैं.