रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने की गोलीबारी, अपनी-अपनी दुकानों में बंद होकर दवा कारोबारियों ने बचाई अपनी जान

रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने की गोलीबारी, अपनी-अपनी दुकानों में बंद होकर दवा कारोबारियों ने बचाई अपनी जान

MUNGER: मुंगेर में अपराधी बेलगाम हो गये है। यही कारण है कि एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे है। ताजा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र से महज 100 मीटर की दूर सदर अस्पताल के पास की है जहां अपराधियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है। रंगदारी की मांग पूरी नहीं होने पर बदमाशों ने दवा दुकान के मालिकों को निशाना बनाया। जान से मारने की नियत से गोलीबारी की। हालांकि सभी दुकानदारों ने इस दौरान अपनी-अपनी दुकान का शटर नीचे गिराया और खुद को दुकान में बंद कर लिया जिसके कारण उनकी जान बाल-बाल बची। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से तीन खोखा बरामद किया और आगे की कार्रवाई शुरू की।


मुंगेर सदर अस्पताल रोड में अस्पताल के समीप देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब अपराधियों ने जान मारने की नियत से मेडिसिन शॉप के मालिकों को निशाना बनाया और रंगदारी की मांग की। रंगदारी नहीं देने पर गोलीबारी कर दी। गोलीबारी के दौरान दवा दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकान का शटर नीचे गिराया और खुद दुकान में घुस गये। इस दौरान बदमाशों ने गोलीबारी की और जमकर हंगामा मचाया। घटना की सूचना मिलते ही मौक पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने खोखा बरामद किया और मामले की छानबीन शुरू की। 


दवा दुकानदार ब्रजेश कुमार ने बताया की देर रात खाना खाने के बाद आस-पास के सभी दुकानदारों के साथ वे दुकान के बाहर बैठे हुए थे तभी रौशन पासवान और गुड्डू कुमार नामक अपराधी अपने तीन साथियों के साथ आ धमके और सभी दुकानदारों को गालियां देने लगे। और जब 4 लाख की रंगदारी मांगी तब दुकानदार पैसे देने में आनाकानी करने लगे। जिससे गुस्साएं अपराधियों ने दुकानदारों को निशाना बनाकर गोलीबारी शुरू कर दी। 


जिसके बाद सभी दुकानदार जान बचाने के लिए अपने-अपने दुकानों में घुस गये और खुद को दुकान के अंदर बंद कर लिये। जिसके बाद लोगों की जान बच सकी। अपराधियों के जाने के बाद दवा दुकानदारों ने इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा बरामद किया। इस घटना से दवा दुकानदारों के बीच दहशत का माहौल है। दवा दुकानदार पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।