‘धर्म विरोधियों की ठठरी बंध गई है’ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बोले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

‘धर्म विरोधियों की ठठरी बंध गई है’ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बोले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

DESK: अयोध्या के भव्य श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो गई है। मुख्य यजमान के तौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठानों को पूरा किया। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही पांच सौ वर्षों का इंतजार खत्म हो गया। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बेहद उत्साहित नजर आए।


प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होने के बाद पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि आज भारत के लिए गौरव का दिन है और देश नया आयाम लिख रहा है। इसके साथ ही धीरेंद्र शास्त्री ने निशाना साधते हुए कहा कि धर्म विरोधियों की ठठरी बंध गई है। उन्होंने कहा कि, 'रामराज्य प्रारंभ हो गया है।हृदय गदगद है। रामजी के महोत्सव पर हमारे हनुमान जी नाच रहे हैं। हम भी बहुत प्रसन्न हैं। मैं पूरे देश और विश्व को धन्यवाद देता हूं।'


प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पीएम मोदी, सीएम योगी समेत देश के तमाम दिग्गज नेता और अभिनेता समेत अन्य लोग मौजूद रहे। प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने संतों और प्रतिष्ठित हस्तियों समेत सात हजार से ज्यादा लोगों की सभा को संबोधित किया और कहा कि आज कहने को बहुत कुछ है. ये वियोग केवल 14 वर्षों का नहीं, अयोध्या और सभी ने सैकड़ों वर्षों तक सहा है। पूरा देश उत्सव मना रहा है। आज शाम घर-घर रामज्योति प्रज्वलित करने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि गुलामी की मानसिकता को तोड़कर उठ खड़ा हुआ राष्ट्र, अतीत के हर दंश से हौसला लेता हुआ राष्ट्र ऐसे ही नव इतिहास का सृजन करता है।