PATNA: बिहार सरकार ने रमजान में मुस्लिम कर्मचारियों को छूट देते हुए कहा है कि वो जल्दी काम से छुट्टी पा सकते हैं। इस मुद्दे को लेकर बिहार में राजनीति शुरू हो गई है। बीजेपी ने बिहार सरकार पर हमला बोला है। बिहार विधानसभा में नेता विरोधी दल विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव के बजट पर चर्चा शुरू होने से पहले मांग करते हुए कहा कि नवरात्र के मौके पर भी सरकारी कर्मियों के ऑफिस आने-जाने के मामले में छूट की घोषणा की जानी चाहिए।
बिहार में रमजान में दी गई छूट के एलान के बाद से ही बीजेपी इस मामले को लेकर सरकार को घेरती दिख रही हैं। चैती नवरात्र की शुरुआत अब होने जा रही हैं ऐसे में बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाते हुए हिन्दुओं के इस त्योहार के लिए भी सरकारी कर्मियों को छूट दिये जाने की मांग की है।
बिहार सरकार रामजान के पहले ही यह घोषणा कर चुकी हैं की रमजान शुरू होने के बाद मुस्लिम कर्मियों को एक घंटा पहले आने एवं पहले जाने की छूट का एलान किया हैं जिसके बाद सियासत तेज हो गयी है। अब देखना यह हैं कि रमजान की तरह सरकार नवरात्र को लेकर भी कोई फैसला लेती हैं या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा।