राम और रावण को मानने से मांझी ने किया इंकार, बोले ... काल्पनिक हैं राम

राम और रावण को मानने से मांझी ने किया इंकार, बोले ... काल्पनिक हैं राम

PATNA : बिहार में रामचरितमानस को लेकर उठा विवाद थमा हुआ नजर नहीं आ रहा है।  एक तरफ राज्य के शिक्षा मंत्री बिहार विधानमंडल बजट सत्र के दौरान रामचरितमानस को लेकर सदन आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा और जेडीयू के तरफ से उन्हें गलत बताया जा रहा है। इस कड़ी में अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का बड़ा बयान सामने आया है।  


हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीता राम मांझी ने कहा है कि, हम राम और रावण को काल्पनिक मानते हैं। हालांकि उन्होंने यह बात है राज्य के शिक्षा मंत्री को लेकर कही है। हालांकि जब उनसे सवाल किया गया कि क्या आप राम को काल्पनिक मानते हैं और रावण को सही मानते हैं तो उन्होंने कहा कि ऐसी बात नहीं है हम कहानी की बात कह रहे हैं और कहानी की बात कही जाए तो राम से अधिक कर्मठ रावण थे। लेकिन हम पूरी बातों को नहीं मानते हैं यह सब कुछ कहानी काल्पनिक है।