PATNA : भाजपा के युवा नेता और एसआईएस समूह के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा ने मंगलवार को पटना स्थित संघ कार्यालय "विजय निकेतन" जाकर राम मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए राशि भेंट की. एसआईएस समूह और आदि चित्रगुप्त फाईनेंस लिमिटेड की ओर से श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण निधि में समर्पण की राशि संघ के सह क्षेत्र प्रचारक, उतर पूर्व क्षेत्र (बिहार झारखण्ड) रामनवमी जी, क्षेत्र कार्यवाहक मोहन जी, प्रांत प्रचार प्रमुख राजेश जी और प्रान्त व्यवस्था प्रमुख रमेश जी की उपस्थिति में भेट की गई.
इस अवसर पर ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि आज हर जगह से चाहे वे किसी भी प्रांत या धर्म के लोग है वे राम मन्दिर के पुनर्निर्माण हेतु अपने अपने सामर्थ से सहयोग कर रहे है. भगवान राम मानव जाति के रुप मे आदर्श रहे है. अत: उनके मन्दिर निर्माण का कार्य कोई जाति या धर्म विशेष का नही है. इसलिये इस पुनीत कार्य में सभी को सहयोग करने की जरूरत है.
इस अवसर पर एस आई एस के नीरज वर्मा ,राजीव रंजन श्रीवास्तव, ACFL के अंकित उनके साथ मौजूद थे.