PATNA: 'सामाजिक परिवर्तन में युवाओं एवं छात्रों की भूमिका' विषय पर पटना के ज्ञान-विज्ञान भवन में एक व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। जिसमें अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के बिहार इकाई के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मैं गर्व से कहता हूं कि मैं हिंदू हूं। भगवान राम को जानता हूं। रोजाना पूजा-पाठ के साथ अच्छा इंसान बनने की प्रार्थना करता हूं।
अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के बिहार इकाई के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने कहा कि एक दिन ईश्वर करे ऐसा न आए कि मुझे संविधान की पुस्तक और भगवान राम में किसी एक को चुनना पड़े? तो मैं यह बात भी गर्व से कहता हूं कि मैं संविधान की पुस्तक को चुनूंगा। क्योंकि वो हम सबकों एक नया पाठ पढ़ाती है।
ललन कुमार ने कहा कि अब प्रदेश में किसी भी नए विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए गांधी स्तंभ स्थापित करना अनिवार्य होगा। उसे अनुमति दी जानी चाहिए। हमने युवा वर्ग को गांधीजी के इन विचारों से रुबरु कराने के लिए सभी महाविद्यालयों में महात्मा गांधी पर शोध के लिए गांधी पीठ की स्थापना हरेक स्टेट में करना चाहिए।
ललन कुमार ने कहा कि आज कुछ लोग गांधी का नाम लेते है। भावी पीढ़ी को ज्ञान भी देते है और पीछे के रास्ते से उनकी निंदा भी करते हैं। आज छात्राओं को मानवीय अवधारणा में पारंगत करने के लिए महात्मा गांधी की विचारधारा में अवगत कराना जरुरी है।