राज्य कर्मियों और पेंशनभोगियों का 3 प्रतिशत बढ़ा डीए, अब 34 फीसदी मिलेगा महंगाई भत्ता

राज्य कर्मियों और पेंशनभोगियों का 3 प्रतिशत बढ़ा डीए, अब 34 फीसदी मिलेगा महंगाई भत्ता

PATNA: बिहार सरकार ने राज्य कर्मियों और पेंशनभोगियों को 3 प्रतिशत और महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला लिया है। कैबिनेट की आज हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है। डीए 3 फीसदी बढ़ाया गया है अब 34 फीसदी डीए को स्वीकृति दी गयी है। 


1 जनवरी 2022 के प्रभाव से 31 प्रतिशत के स्थान पर 34 प्रतिशत महंगाई भत्ता का लाभ बिहार सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को मिलेगा। ये बढ़ोतरी 7 वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत स्वीकृत फार्मूले पर आधारित है।   


बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 14 एजेंडों पर मुहर लगी है। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। कैबिनेट की बैठक में नई आबकारी नीति को पास किया गया है। वही द कश्मीर फाइल्स फिल्म को भी टैक्स फ्री किया गया है। बिहार में नई शराब नीति को कैबिनेट में पास किया गया है। यदि शराब पीते पहली बार पकड़े गये तब जुर्माना लेकर छोड़ दिया जाएगा।