PATNA : राज्य में धान अधिप्राप्ति की धीमी रफ्तार के बीच सरकार किसानों को बड़ी राहत दे सकती है. राज्य में किसानों से धान खरीद की अंतिम तारीख 31 जनवरी है लेकिन इस को आगे बढ़ाया जा सकता है. सीएम नीतीश कुमार खुद आज धान अधिप्राप्ति की समीक्षा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री आवास के संवाद सभागार में सीएम नीतीश कुमार समीक्षा बैठक कर रहे हैं.
इस बैठक में मुख्यमंत्री के साथ विभागीय मंत्री विजेंद्र यादव, मुख्य सचिव दीपक कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद हैं. मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिलों में धान अधिप्राप्ति की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी ले रहे हैं. राज्य में धान अधिप्राप्ति का जो लक्ष्य रखा गया है, फिलहाल सरकार उससे काफी पीछे है और ऐसे में लगातार यह मांग उठ रही है कि धान अधिप्राप्ति की अंतिम समय सीमा को बढ़ाया जाए. उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार इस संबंध में आज कोई फैसला ले सकती है.
आपको बता दें कि बिहार में कई जिलों में किसानों को ठंड के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कड़ाके की ठंड के कारण धान की कटाई में देरी होने और फसल में नमी होने के कारण पैक्स द्वारा उसे खरीदने से इंकार किये जाने के बाद लाखों किसान बड़ी मुश्किल में हैं. धान की खरीद नहीं होने से किसानों को आर्थिक और कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो रही है. ऐसे में आज पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने भी सरकार से आग्रह किया है कि धान अधिप्राप्ति की तारीख 31 जनवरी 2021 से बढ़ाकर 31 मार्च 2021 तक की कर दी जाए ताकि किसानों को किसी तरह का कोई नुकसान न हो.