बिहार के सरकारी स्कूलों की बदलेगी सूरत, हर स्कूल के खाते में इतने रुपए ट्रांसफर करेगी डबल इंजन सरकार

बिहार के सरकारी स्कूलों की बदलेगी सूरत, हर स्कूल के खाते में इतने रुपए ट्रांसफर करेगी डबल इंजन सरकार

PATNA: बिहार के सरकारी स्कूलों की बदहाली से हर कोई वाकिफ है। स्कूलों बच्चे छोटी-छोटी चीजों की समस्या से जूझ रहे हैं। ऐसे में सरकार ने राज्य के स्कूलों की सूरत बदलने के लिए उनके खातों में 50-50 हजार रुपए ट्रांसफर करने जा रही है। इस पैसे से स्कूलों में बल्ब, पंखे, बेंच-डेस्क, फर्श और शौचालय आदि के मरम्मति में इस्तेमाल किए जाएंगे।


सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को छोटी-छोटी चीजों के लिए परेशान नहीं होना पड़े इसको लेकर शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी स्कूलों के खाते में 50-50 हजार रुपए ट्रांसफर करने का निर्देश सभी जिलों को दे दिया है। इसके लिए सभी जिलों के डीएम को अपने-अपने जिलों में स्कूलों में इसकी निगरानी करने का भी निर्देश दिया है।


इस पैसे से स्कूलों की बुनियादी जरूरतों को पूरा किया जाएगा। इस पैसे से स्कूल प्रबंधन अपने स्तर से छोटे-मोटे काम करा सकेंगे और बच्चों को पढ़ाई में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी। शिक्षा विभाग ने पिछले दिनों सभी स्कूलों के हेडमास्टर को 50 हजार रुपए तक के निर्माण कार्य अपिने स्तर से कराने की छूट दी थी। इस पैसे का इस्तेमाल स्कूल में छोटे-मोटे जरूरी निर्माण कार्य और संसाधनों के लिए किया जाएगा।