राजश्री को क्रिसमस की बधाई देने पहुंचे राजद कार्यकर्ता, हाथों में क्रिसमस ट्री और तेजस्वी के शादी की फोटो फ्रेम

राजश्री को क्रिसमस की बधाई देने पहुंचे राजद कार्यकर्ता, हाथों में क्रिसमस ट्री और तेजस्वी के शादी की फोटो फ्रेम

PATNA : नेता प्रतिपक्ष ने दिल्ली में तेजस्वी यादव अपनी स्कूल की दोस्त रेचल (राजश्री) से शादी के बंधन में बंधे हैं. फिलहाल तेजस्वी अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ पटना में हैं. वहीं शादी के बाद से ही नवविवाहित जोड़ा चर्चा में बना हुआ है. तेजस्वी यादव की शादी का बहू भोज 15 जनवरी के बाद होगा. लेकिन पिछले कई दिनों से लालू यादव के आवास पर बधाई देने वालों का जमघट लगा हुआ है. 


तेजस्वी यादव की पत्नी क्रिश्चन धर्म से आती हैं. ऐसे में अब उनके लिए शादी के साथ क्रिसमस की बधाई देने वाले लोग भी आ रहे हैं. 25 दिसंबर को बड़ा दिन यानी क्रिसमस पर्व भी है. खबर है कि तेजस्वी आज दिल्ली भी जाने वाले हैं. ऐसा माना जा रहा है कि तेजस्वी अपनी पत्नी राजश्री के साथ दिल्ली में क्रिसमस और नया साल मनाएंगे.


आपको बता दें कि भीड़-भाड़ से दूर दिल्ली के एक फार्म हाउस में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में अपनी खास दोस्त रेचल के साथ 9 दिसंबर को शादी की है. हिंदू रीति रिवाज से उन्होंने अपने क्रिश्चियन दोस्त से शादी रचाई है. शादी के बाद रेचल का नाम राजश्री रखा गया. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने खुद अपनी बहू का नामकरण किया था.