1st Bihar Published by: Ganesh Samrat Updated Thu, 30 Mar 2023 01:40:12 PM IST
- फ़ोटो
DELHI: अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पत्नी राजश्री और बिटिया को लेकर तेजस्वी यादव घर पहुंचे हैं। नन्ही परी के घर आने से परिवार के लोग काफी खुश है। रामनवमी के मौके पर दादा लालू प्रसाद ने प्यारी पोती का नाम 'कात्यायनी' रखा। पोती को गोद में लेकर लालू प्रसाद ने दुलाया और उसे कात्यायनी कहकर पुकारा।
बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने रामनवमी के मौके पर एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। तेजस्वी यादव ने लिखा कि 'प्यारी सी सुपुत्री के जन्म पर आप सभी ने अपना प्रेम, आशीर्वाद और शुभकामनाएँ देकर हमारी खुशियों को कई गुणा बढ़ाया, इसके लिए दिल की गहराइयों से आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार प्रकट करता हूँ। बच्ची के दादा श्री @laluprasadrjd जी ने बेटी का नाम “कात्यायनी” रखा है।
उधर सिंगापुर में रह रही तेजस्वी की बहन रोहिनी आचार्य ने भी ट्वीट कर बिटिया कात्यायनी का स्वागत किया। रोहिनी आचार्य ने ट्वीट कर लिखा कि Welcome my baby KATYAYANI ( कात्यायनी )..तू जानी जाएगी उनके नाम से...दुनिया जिन्हें पूजती है भक्ति भाव से...