राजीव नगर अतिक्रमण मामले में आज पटना HC में होगी सुनवाई, आवास बोर्ड के जमीन पर हुआ है अवैध निर्माण

राजीव नगर अतिक्रमण मामले में आज पटना HC में होगी सुनवाई, आवास बोर्ड के जमीन पर हुआ है अवैध निर्माण

PATNA : राजीव नगर अतिक्रमण मामले में पटना हाईकोर्ट ने सरकार को जोरदार फटकार लगाई थी। यह मामला 40 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण से जुड़ा हुआ था। इसके बाद अब बीते कल इस मामले में पटना हाईकोर्ट में एक बार फिर से सुनवाई टल गई है।


दरअसल, पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और पार्थ सारथी की बेंच में राजीव नगर के नेपाली नगर में आवास बोर्ड की 40 एकड़ जमीन पर हुए अवैध अधिकर्मन मामले में सुनवाई होनी थी लेकिन अब यह सुनवाई चल गई है। लेकिन इसके पीछे की वजह पटना हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का मौजूद नहीं रहना बताया जा रहा है। ऐसे में अब इस मामले में आज सुनवाई होने के आसार जताए जा रहे हैं।


मालूम हो कि, राजीव नगर के नेपाली नगर में 40 एकड़ अवैध अतिक्रमण हटाने मामले में पटना हाईकोर्ट ने 25 मई 2023 को सरकार को फटकार लगाते हुए बिजली पानी बहाल करने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने इस दौरान यह भी निर्देश दिया था कि जिन लोगों का मकान तोड़ा गया था वह अवैध था और इसको लेकर सरकार को इसकी मुआवजा की राशि देनी होगी। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार समेत आवास बोर्ड को बड़ी फटकार लगाते हुए कहा था की जब बिल्डिंग बनाई जा रही थी तो आवास बोर्ड कहाँ था। और अचानक मकान को तोड़ने प्रशासन की टीम पहुच गई। 


आपको बताते चलें कि, राजीव नगर के नेपाली नगर में 20 एकड़ भूमि को अधिग्रहण करने के लिए जिला प्रशासन की ओर से अवैध मकानों को तोड़ने के किए दर्जनों बुलडोजर को लगाया गया था जिसका विरोध नेपाली नगर के लोगों ने कर दिया इसे देखते हुए 1000 से अधिक पुलिस बल को लगाया ताकि अवैध अतिक्रमण को हटाया जा सके। लेकिन पुलिस और अतिक्रमणकारी एक दूसरे पर पथराव कर दिया जिसमें  SP अम्बरीष राहुल समेत कई पुलिस कर्मी भी चोटिल हो गए थे।