राजधानी पटना में बेखौफ हुए बदमाश, स्टेशन पर ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप

राजधानी पटना में बेखौफ हुए बदमाश, स्टेशन पर ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप

PATNA: राजधानी पटना में पुलिस का इकबाल खत्म होता दिख रहा है। बेखौफ हो चुके बदमाश एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं बावजूद पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है। ताजा घटना पटना से सटे बिहटा रेलवे स्टेशन की है, जहां अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर सनसनी फैला दी। गोलीबारी की घटना के बाद बिहटा रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।


बताया जा रहा है कि हर दिन की तरह रविवार को भी बिहटा स्टेशन पर लोग टिकट कटाने के लिए लाइन में खड़े थे। इसी दौरान स्टेशन परिसर में स्थित तत्काल टिकट काउंटर पर अपराधियों नें फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग करने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई फायरिंग की इस घटना से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं गोली की आवाज सुनकर स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई।


घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर रेल पुलिस के अलावा बिहटा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और अपराधियों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है। किस कारण से अपराधियों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है। स्थानीय लोगों के मुताबिक दबंगई दिखाने को लेकर कुछ लोगों ने स्टेशन परिसर स्थित तत्काल टिकट काउंटर पर फायरिंग की है।