राजधानी पटना में बेखौफ हुए बदमाश, बीच बाजार महिला से लूट लिये 10 लाख

1st Bihar Published by: Updated Fri, 16 Sep 2022 06:05:43 PM IST

राजधानी पटना में बेखौफ हुए बदमाश, बीच बाजार महिला से लूट लिये 10 लाख

- फ़ोटो

PATNA : बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां बेखौफ बदमाशों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। घटना राजीव नगर थाना क्षेत्र की है। यहां एसबीआई की शाखा से पैसे निकालकर घर जा रही महिला को अपराधियो ने निशाना बनाया है। दिनदहाड़े लूट की इस घटना से इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।


जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला जैसे ही बैंक से पैसे निकालकर बाहर निकली पहले से मौजूद बदमाशों ने रुपयों से भरा थैला छीन लिया। जबतक आसपास के लोग कुछ समझ पाते अपराधी मौके से फरार हो गये। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची राजीव नगर थाने की पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल रही है।


बता दें कि राजधानी पटना में एक बार फिर कोढ़ा गैंग सक्रिय हो गया है, जो एक के बाद एक लूट की वारदातों को अंजाम दे रहा है। दो दिन पहले भी कोढ़ा गैंग के सदस्यों ने पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित आयकर गोलंबर इलाके में रेलवे के अधिकारी से दो लाख रुपए लूट लिए थे। लगातार हो रही लूट की वारदातों से पटना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।