राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे नीतीश, सियासी हलचल फिर हुई तेज, अशोक चौधरी ने कुर्सी पर लगे तेजस्वी के नाम की पर्ची हटाई

राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे नीतीश, सियासी हलचल फिर हुई तेज, अशोक चौधरी ने कुर्सी पर लगे तेजस्वी के नाम की पर्ची हटाई

PATNA: बिहार में सियासी हलचल के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे। राजभवन पहुंचकर उन्होंने राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर से मुलाकात की। गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित हाईटी पार्टी में शामिल होने के लिए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव राजभवन अभी नहीं पहुंचे है। 


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बगल की कुर्सी पर मंत्री अशोक चौधरी बैठे हुए हैं वही पास में बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा बैठे हुए है। तीनों नेता आपस में बातचीत कर रहे हैं। तेजस्वी यादव के नाम की पर्ची कुर्सी पर लगी थी। उस पर्ची को मंत्री अशोक चौधरी ने हटा दिया है और उस कुर्सी पर खुद बैठ गयें। वही तेजस्वी यादव राजभवन नहीं पहुंचे हैं वो अभी राबड़ी आवास में मौजूद हैं। अंतिम समय में तेजस्वी यादव ने राजभवन जाने के प्लान को बदल दिया है। 


बता दें कि गणतंत्र दिवस के मौके राजभवन में यह औपचारिक समारोह आयोजित की गयी है। राजभवन में आयोजित हाईटी पार्टी में  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए लेकिन तेजस्वी यादव इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। इस बात को लेकर बिहार में राजनीति एक बार फिर से गरमा गयी है। इससे पहले पटना के गांधी मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में नीतीश तेजस्वी के बीच दूरी दिखी। नीतीश और तेजस्वी की कुर्सी के बीच पांच हाथ की दूरी नजर आई थी। उनके बीच एक कुर्सी खाली पड़ी हुई थी। इस तरह की गतिविधियों को देखते हुए ऐसा कयास लगाया जा रहा हैं कि वे अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं।