DESK: राजस्थान के एक डॉन ने बिहार में रंगदारी मांगी है। 20 लाख रुपये की रंगदारी गोपालगंज के मैरिज हॉल के मालिक से मांगी गयी है। डॉन ने एक धमकी भरा पत्र भी भेजा है। जिसमें लिखा है कि मेरे बारे में यदि मालूम करना हो तो गूगल को सर्च कर लो।
लॉरेंस बिश्नोई नामक राजस्थान के इस डॉन ने बिहार के गोपालगंज के मैरिज हॉल के मालिक को धमकी भरा पत्र भेजा है जिसके माध्यम से 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गयी है। हथुआ सैनिक स्कूल के पास मैरिज हॉल के मालिक का घर है जहां बाइक सवार दो अपराधी अचानक पहुंचा और फायरिंग करते हुए एक धमकी भरा पत्र घर के अंदर फेंक दिया।
पर्चा घर के अंदर फेंकने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गया। जब मैरिज हॉल के मालिक सुजीत ने उस चिट्ठी को खोला तो उसमें दिल्ली और राजस्थान के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिख हुआ था। उस पत्र में यह लिखा है कि 'lowrence bishnoi group हमारे बारे में यूट्यूब, गूगल पर सर्च कर लेना.. हमारे बारे में हम कौन हैं... पता लग जाएगा.. 20 लाख रुपए का जुगाड़ कर लो वरना तुम अपनी मौत के जिम्मेदार खुद रहोगे और अंत में इस बात का भी जिक्र है कि lowrence bishnoi group तिहाड़ जेल दिल्ली से इसे भेजा हूं।' धमकी से भरा पत्र मिलने के बाद व्यवसायी और उनका परिवार काफी दहशत में हैं।
उन्होंने तत्काल इस बात की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू की। घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखा भी बरामद किया है। वही धमकी भरे पत्र को भी जब्त किया है। बताया जाता है कि गोपालगंज के हथुआ थाना क्षेत्र निवासी प्रदीप कुमार के पुत्र सुजीत कुमार पोस्ट ऑफिस में एजेंट के तौर पर काम करते हैं। घर के पास ही उनका मैरिज हॉल भी है।
पीड़ित सुजीत ने बताया कि जब वे घर पर थे और उनकी मांग दरवाजे के पास बैठी थी तभी अचानक बाइक सवार दो अपराधी दरवाजे पर आए और इस दौरान फायरिंग करने लगे। पर्चा घर के अंदर फेंककर सुजीत की मां से यह कहते हुए वहां से निकले की चिट्ठी अपने बेटे को दे देना। दिनदहाड़े बदमाशों ने घर पर चढ़कर फायरिंग की और धमकी भरा पत्र घर के अंदर फेंककर फरार हो गया। इस घटना से पीड़ित परिवार काफी दहशत में है वही इलाके के लोग भी इस घटना से हैरान है। पीड़ित परिवार इस मामले की जांच की मांग कर रहा है।