राजाबाजार के एक लैब से कोरोना के कई फर्जी रिपोर्ट बरामद, एयरपोर्ट अथॉरिटी की शिकायत पर पुलिस ने की छापेमारी

राजाबाजार के एक लैब से कोरोना के कई फर्जी रिपोर्ट बरामद, एयरपोर्ट अथॉरिटी की शिकायत पर पुलिस ने की छापेमारी

PATNA: पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां फर्जी कोरोना रिपोर्ट बनाने का मामला सामने आया है। राजाबाजार के एक जांच घर में छापेमारी की गयी। जिला प्रशासन और शास्त्रीनगर थाना पुलिस जब इस लैब में पहुंची तब कई फर्जी कोरोना रिपोर्ट बरामद हुए। हालांकि कि इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।


शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने प्लाज्मा डायग्नोस्टिक लैब पर केस दर्ज कराया है। लैब पर फर्जी आरटीपीसीआर रिपोर्ट बनाने का आरोप लगा है। पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी की शिकायत पर पुलिस ने आज छापेमारी की। राजाबाजार स्थित लैब में जब छापेमारी की गयी तब कोरोना के कई फर्जी रिपोर्ट पुलिस को हाथ लगे। इस दौरान पुलिस ने कई गड़बड़ियां भी पाई।


लैब संचालक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। बता दें कि बीते दिनों पटना एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति कोरोना की जाली रिपोर्ट को लेकर पहुंचा था। जिसे पकड़ा गया था।  एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और मामले की जांच की शिकायत की। जिसके बाद आज पुलिस ने राजाबाजार इलाके में छापेमारी की तब पता चला की पटना में कोरोना की जाली रिपोर्ट बेचने का धंधा धड़ल्ले से जारी है। यूं कहे की पटना में कोरोना के फर्जी रिपोर्ट का रैकेट चल रहा है। जो वैसे लोगों को कोरोना की फर्जी रिपोर्ट बनाते है जिन्हें पटना से बाहर जाने के लिए फ्लाइट पकड़ना होता है।