पटना : राजाबाजार फ्लाईओवर पर दो कारों में भिड़ंत, 4 की हालत गंभीर

1st Bihar Published by: Updated Tue, 20 Oct 2020 07:45:53 AM IST

पटना : राजाबाजार फ्लाईओवर पर दो कारों में भिड़ंत, 4 की हालत गंभीर

- फ़ोटो

PATNA : राजाबाजार फ्लाईओवर पर गिरे बोल्डर से बचने के चक्कर में दो कारों में टक्कर हो गई. जिसमें कार सवार चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घटना सोमवार की रात साढ़े दस बजे के पास की है. जहां राजाबाजार फ्लाईओवर पर पीलप नंबर 55 के पास दो अल्टो कार के बीच टक्कर हो गई, जिसमें चार लोग गंभीर रुप से घायल हो  गए. इसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की कार के परखच्चे उड़ गए. 

बताया जा रहा है कि एक ट्रक बोल्डर लेकर दानापुर फ्लाईओवर होते पटना की ओर आ रहा था. उसका पिछला हिस्सा खुला था. इस वजह से बोल्डर पुल पर गिरते चला गया. ट्रक के पीछे दानापुर की ओर से दोनों कार तेजी से आ रही थी. आगे वाली कार के चालक ने पुल पर बोल्डर देख कार को बचाने के लिए दाईं ओर ले लिया. इसी बीछ पीछे से तेजी से आ रही कार ने टक्कर मार दी.