DARBHANGA: मुज़फ़्फ़रपुर रेल जिले के दरभंगा रेलवे स्टेशन से एक मामला सामने आया है जहां यात्रा करने के दौरान एक 4 साल का मासूम अपने परिजनों से बिछूड़ गया था. जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पूरे मामले की सूचना मिलते ही महज कुछ घंटे के अंदर ही रेल पुलिस ने बच्चे को बरामद कर परिजनों के हवाले कर दिया. वही बच्चा मिलने के बाद परिजनों का खुशी का ठिकाना नहीं था. दंपति ने रेल पुलिस थैंक यू कहा.
आपको बताते चलें कि पूरा मामला मुज़फ़्फ़रपुर रेल जिले के दरभंगा रेलवे स्टेशन की है जहां दरभंगा जिले के वेलोन बगाही गांव निवासी सुधीर शर्मा अपने पूरे परिवार के साथ तकरीबन 1 बजे दरभंगा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 1पर पहुंचे. जहां से उन्हें वाराणसी जाने हेतु पवन एक्सप्रेस ट्रेन में सफर करना था. इसी दौरान उनका 4 साल का बेटा बजरंगी शर्मा अचानक उनके आंख से ओझल हो गया. जिसके बाद परिजनों ने मासूम बालक की काफी खोजबीन की लेकिन बालक नजर नहीं आया. किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए परिजनों में कोहराम मच गया. वही मासूम बालक के नहीं मिलने के बाद दहशत में आए परिजनों ने आनन-फानन में दरभंगा रेल थाना अध्यक्ष से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी दी.
वही सूचना मिलते ही दरभंगा रेल थानाध्यक्ष में आनन-फानन में स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो स्टेशन से बाहर निकलता हुआ दिखा. सीसीटीवी फुटेज रेल थाना अध्यक्ष को प्राप्त हो गया जिसके बाद रेल थानाध्यक्ष ने तत्काल बालक की बरामदगी को लेकर अभियान चलाया. जिसके बाद महज कुछ घंटे के लगातार अभियान के बाद स्टेशन से तकरीबन 3 KM की दूरी पर दरभंगा जिले के बेला मोर के आगे गंगवार चौक स्थित चाय दुकान के पास से 4 वर्षीय मासूम बजरंगी शर्मा को रेल पुलिस ने बरामद कर लिया और बरामद मासूम को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया जिसके बाद परिजनों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा वही जाते-जाते पूरे परिजनों ने रेल पुलिस को कहा थैंक यू.