रेलवे स्टेशन पर टॉयलेट जाने पर दो पर्यटकों के उड़े होश, IRCTC ने वसूले 112 रुपये

रेलवे स्टेशन पर टॉयलेट जाने पर दो पर्यटकों के उड़े होश, IRCTC ने वसूले 112 रुपये

DESK : रेलवे स्टेशन का वॉशरूम का कुछ मिनटों तक इस्तेमाल करना ब्रिटिश दूतावास नई दिल्ली से पहुंचे दो पर्यटकों को महंगा पड़ गया। इसके लिए उन्हें 5 से 10 रुपये नहीं, बल्कि 112-112 यानी 224 रूपये चुकाने पड़े। इस खबर को सुनकर लोग हैरान हैं। अब ये खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। मामला आगरा कैंट स्टेशन पर एग्जीक्यूटिव लाउंज का है।



दरअसल, पर्यटकों ने जिस राशि का भुगतान किया, उसमें  6 प्रतिशत जीएसटी और 6 प्रतिशत सी जीएसटी शामिल हैं। इसकी उम्मीद दोनों पर्यटकों में किसी ने नहीं की थी। इससे पहले भारत में शौचालय जाने के लिए किसी को इतनी कीमत नहीं चुकानी पड़ी थी। 



पर्यटकों ने इसपर आपत्ति जताई तो लाउंज प्रबंधक का जवाब आया कि इसमें आईआरसीटीसी का दोष नहीं है। यह लाउंज एग्जीक्यूटिव है। एग्जीक्यूटिव लाउंज में रुकने के लिए काम से काम 50 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 112 रुपये चुकाने पड़ते हैं। आईआरसीटीसी के अनुसार, भुगतान करने के बाद ग्राउंड में आपको कंप्लीमेंट्रिटी कॉफी दी जाती है, जिसमें आप वॉशरूम का इस्तेमाल कर सकते हैं।